बिहार: PHED मुख्यालय भवन निर्माण का किया निरीक्षण, मंत्री ने गुणवत्ता पर दिए सख्ती के निर्देश


पटना (PATNA): लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के नवनिर्माणाधीन मुख्यालय भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा शनिवार को मंत्री संजय कुमार सिंह ने की. उन्होंने पटना स्थित निर्माण स्थल का दौरा कर प्रगति और तकनीकी मानकों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान विभागीय सचिव पंकज कुमार पाल, विशेष सचिव संजीव कुमार, अभियंता प्रमुख-सह-विशेष सचिव नित्यानंद प्रसाद सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
करीब 83 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस भवन के हर घटक की तकनीकी गुणवत्ता जांचने का निर्देश मंत्री ने दिए. उन्होंने कहा कि भवन की मजबूती, उपयोगिता और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्माण के हर चरण में तय मानकों का पालन अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं होगा.
मंत्री के निर्देश पर निर्माण की नियमित निगरानी के लिए विशेष टास्क फ़ोर्स गठित की जा रही है. यह टीम प्रतिदिन निर्माण प्रगति की रिपोर्ट तैयार करेगी. साथ ही संवेदक को साप्ताहिक कार्य योजना देने का निर्देश दिया गया है ताकि समयसीमा और गुणवत्ता दोनों पर नियंत्रण बना रहे.
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बताया कि विभाग प्रदेशभर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. क्षेत्रीय, अंचल, प्रमंडल एवं उप-प्रमंडलीय कार्यालय भवनों के अलावा जल जांच प्रयोगशालाओं के निर्माण कार्य भी चल रहे हैं. इससे विभाग की कार्य क्षमता बढ़ेगी और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.
4+