सीतामढ़ी(SITAMADHI):बिहार के सीतामढ़ी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.जहां सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना इलाके की है.
कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 7 की मौत
आज सुबह ही सीतामढ़ी में ये दुर्घटना हुई है.जहां कार-ट्रक की भीषण टक्कर हो गई.जिसमे मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं वही एक की मौत इलाज के दौरान हो गई.सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए लोगों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, और इलाके में अफरा तफरी की स्थिति है. मृतकों के घर पर सैकड़ो की संख्या में लोग जमा है.
9 लोग लड़की देखने जा रहे थे प्रयागराज
जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी के रीगा स्टेशन चौक निवासी जवाहर ठाकुर और गजाधर ठाकुर के परिवार से 9 लोग लड़की देखने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे, जहां ट्रक और मारूति कार में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला है, और घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. फिलहाल मृतक के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है.
4+