पटना(PATNA): बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद ख़ास रहने वाला है. आज यानी शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 23 जिलों के 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों का परिणाम आएगा. दूसरे चरण में 1665 पदों के लिए 11 हजार से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं.
शुक्रवार की शाम तक रिजल्ट घोषित
आपको बता दें, दूसरे चरण में 14 वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया है. आज शाम तक दूसरे चरण का परिणाम सामने आ जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.bihar.gov.in पर आप चुनाव का परिणाम देख सकते हैं. गौरतलब है कि इस चरण में 23 जिलों में 7088 बूथों के साथ-साथ 286 चलंत बूथों पर वोटिंग हुई थी. सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चला था. वहीं, गया जिले के डोभी, फतेहपुर नगर पंचायत में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई थी. अब आज यानी शुक्रवार की शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
4+