भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर नगर निकाय के दूसरे चरण के मतदान की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच कृषि विश्वविद्यालय के डीएवी स्कूल प्रांगण में प्रारंभ हो गई है. सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की पुलिस एसआईटी की टीम बजरा की टीम एवं हर जगह चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को हो गया था, लोगों ने अपने मतों का प्रयोग कर मेयर उपमेयर और वार्ड पार्षद के भविष्य का फैसला ईवीएम मशीन में बटन दबाकर बंद कर दिया था, जिसकी गिनती शुरू हो गई है. मेयर पद के लिए 9 उप मेयर पद के लिए 10 एवं पार्षद पद के लिए 217 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे. आज उनके भाग्य का फैसला हो जाएगा. सभी प्रत्याशी काफी उत्साहित हैं. गिनती के लिए 49 बेंच बनाए गए हैं.
4+