गया(GAYA): गया जिला में पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के कई ठिकानों पर एक साथ एनआईए की टीम के द्वारा छापामारी की गई. जिसमें लगभग 4 करोड़ 3 लाख रुपए कैस बरामद किए गए. जिसकी जपति सूची बनाकर बैंक को दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी नक्सली संगठनों से जुड़े मामले में की गई है. पूर्व विधायक मनोरमा देवी का नक्सलियों से गठजोड़ है और वह उन्हें हथियार और पैसे मुहैया कराती हैं.
मनोरमा देवी के स्वर्गीय पति बिंदी यादव पर नक्सली संगठन से साठ गाठ का आरोप लगा था और अन्य कई मामले में भी पिता और पुत्र रौकी यादव पर भी केश दर्ज हुआ था. लेकिन वे केश में बरी होकर जेल से बाहर हैं. इसे राजनीतिक साजिश बताया जा रहा है. साथ में हथियार भी बरामद किया गया है. लगभग नगद राशि और सम्पति के कागजात भी बरामद कर NIA की टीम अपने साथ ले गई है.
4+