Bihar News:आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पढ़ें कितने की हुई थी लूट

आरा(ARA): आरा में कल हुए तनिष्क शोरूम लूट मामले में पहली बार पुलिस ने मीडिया के सामने बताया है कि लूट का आंकड़ा क्या है ?और लूट की वारदात कैसे हुई? दरअसल कल आरा में नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर तनिक शोरूम में एक बड़ी लूट की घटना को हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया था.वहीं कल से कयास लगाया जा रहा था कि लूटकांड में कितने का जेवर लूट गया है. इसका आंकड़ा कल से लेकर आज तक सस्पेंस बना हुआ था. इस सस्पेंस को तोड़ते हुए भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया है कि कल तनिष्क शोरूम में जो लूट की घटना हुई थी उसमें लगभग 2 किलो के आसपास सोना और डायमंड के गहने लूटे गए हैं.अब इसका आकलन किया जा रहा है कि इसकी कीमत क्या होगी ? जबकि तनिष्क शोरूम के द्वारा 10 करोड़ 9 लाख रुपए के जेवर लूटने की एफ आई आर की गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर जांच कर रही है.
पढें मामले पर एसपी ने क्या कहा
वहीं लूटकांड के बारे में एसपी मिस्टर राज ने बताया कि 6 से 7 की संख्या में रहे हथियार बंद बदमाशों ने कल तनिष्क शोरूम में पहुंचकर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था और लगभग 2 किलो के आसपास सोना और डायमंड की ज्वैलरी लूट कर भाग रहे थे. इस दौरान पुलिस ने जिले में नाकेबंदी कर दी जिसमें दो लुटेरे जो पुलिस को देखकर भागने लगे उनका पीछा करने के बाद पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लुटेरों को गोली मारकर घायल कर दिया और गिरफ्तार कर लिया.उनके पास से पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे तीन झोले में से दो होला बरामद कर लिया है. जिसमें लूट के आकलन का लगभग 70% जेवर बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने सस्पेंस का किया खुलासा
वहीं पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि जिस राइफल की लूट गार्ड से हुई थी उसको भी कल रात में पुलिस ने निशानदेही के आधार पर छापेमारी कर बरामद कर लिया है,जबकि अन्य लुटेरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने इसके लिए जिले की तीन टीम बनाई है जिसका सहयोग एसटीएफ भी कर रहा है. हालांकि इस लूटकांड के बाद कल से लेकर आज तक लूट के आंकड़े का सस्पेंस बना रहा है. एसपी राज ने बताया है लूट में लगभग 2 किलो के आसपास सोने और डायमंड के ज्वेलरी की लूट हुई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
4+