मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शंटिंग के दौरान शनिवार की रात पुणे स्पेशल एक्सप्रेस का एक इंजन बेपटरी हो गया. इससे रेल महकमें में हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्थानीय सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के बाद रेस्क्यू का काम करीब 9.30 बजे के बाद शुरू किया गया. हालांकि, इस हादसे से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ. रेस्क्यू कार्य देर रात तक जारी रहा.
एक सप्ताह के अंदर मुज़फ्फरपुर जिले की दूसरी घटना
बता दें कि, मुजफ्फरपुर-पुणे 05289 स्पेशल की रैक (ट्रेन) को प्लेटफॉर्म चार पर लगा कर शंट चालक इंजन को लेकर शंटिंग नेट की ओर गया. ऐसे में इंजन के ड्रिल प्वाइंट पर पहुंचते ही इंजन बेपटरी हो गया. जिसकी सूचना संट चालक ने कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद आनन फानन में रेल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के बाद पदाधिकारियों ने मंडल के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इंजन को मैनुअल तरीके से उठाने का काम शुरू किया गया. वहीं, मुजफ्फरपुर नारायणपुर अंनंत के बीच चार दिनों में बेपटरी होने का यह दूसरा हादसा है.
रिपोर्ट-ऋषिनाथ
4+