Bihar News: ईद रामनवमी को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, उपद्रव करने वाले लोगों पर होगी बड़ी कार्रवाई

पटना(PATNA): 31 मार्च को ईद ,3 अप्रैल चैती छठ पूजा के साथ 6 अप्रैल को रामनवमी है. ऐसे में असामाजिक तत्व किसी भी तरह का कोई उपद्रव ना कर सके इसके लिए बिहार पुलिस अलर्ट हो गई है.पर्व के दौरान उपद्रव करने वालों लोगों पर बड़ी कार्रवाई करने का निर्देश सरकार ने पुलिस प्रशासन को दे दिया है. शांति व्यवस्था बहाल रहे इसके लिए राज्य के सभी जिले में शांति समिति की बैठक की गई है. बिहार के DGP विनय कुमार ने सभी जिले के SP के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर जानकारी ली है.
DJ बजाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी-एडीजी
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए एडीजी ने बताया कि सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखने और पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती करने के साथ चौबीसों घंटे निगरानी रखने का दिया है निर्देश दिया गया है.ADG लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि पर्व के दौरान तेज DJ बजाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने ने कहा DJ के कारण समाज में तनाव बढ़ता है.इसलिए यह फैसला लिया गया है.
पुलिस की सुरक्षा में निकलेगा जूलूस
एडीजी ने कहा रामनवमी को लेकर जितने भी जुलूस निकलेंगे वो पूरी तरह पुलिस की सुरक्षा में रहेगी.जुलूस की वीडियो ग्राफी होगी.जिले के कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रहने को कहा है.लोगो से अपील है कि आपको अगर किसी भी तरह की सूचना मिलती है, तो आप तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को या डायल 112 को जानकारी सूचना दे.एडीजी ने बताया कि अश्लील गानों पर डांस करने मामले को लेकर गोपाल मंडल पर की जाएगी कार्रवाई.
4+