पटना(PATNA): बिहार में 12 फरवरी को नीतीश सरकार विधानसभा में बहुमत सिद्ध करेगी. इसके लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है. इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि बिहार में खेला होगा और खेल हम ही लोग जीतेंगे.
बहुमत सिद्ध करेंगे और यही खेला होगा
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में बड़ा खेल होगा. जिसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि खेला होगा और खेल हम ही लोग जीतेंगे. बिहार में एक ही खेला होगा. 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है तो हम लोग बहुमत भी सिद्ध कर लेंगे. वहीं विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजनीति में हर आदमी अपने-अपने तरीके से कोशिश करता है लेकिन सच्चाई अंत में प्रजातंत्र में गणित का ही खेल होता है. बहुमत हम लोगों के साथ है, यह सब जानता है. पूरा बिहार जानता है.
बताते चलें कि 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ एक बार फिर से बीजेपी के साथ नई सरकार का गठन किया है. अब इस सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करनी है. उसको लेकर तरह-तरह की राजनीतिक कयास लगना शुरू हो गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने क्या कहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सबलोग जानते हैं इंडिया गठबंधन को नीतीश बाबू ने बनाया था. बिहार की फ़िज़ा बदल गयी है. यह सरकार कुशासन,लूट और भ्रष्टाचार रोकने के लिए बनी है. 2020 के चुनाव बिहार के लोगों ने एनडीए को मैंडेट दिया था. आरजेडी ने जनता के मत को चुरा कर सरकार बनाई थी. बीजेपी अपने सहयोगियों से रिश्ते निभाती है. इंडिया एलाइंस पर बोलते हुए कहा प्रभु राम अयोध्या में बैठे तो नीतीश बाबू चले गए,ममता बनर्जी चली गयी. हम लोकसभा में बिहार की सभी सीटे जीतेंगे. लालू जी बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हाय तौबा कर रहे हैं.
4+