सीतामढ़ी (SITAMARHI) : बिहार के सीतामढ़ी जिले से हैरान जनक मामला सामने आ रहा है. जहां मध्यान भोजन खाने से 50 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. फिलहाल सभी बच्चों को डुमरा पीएचसी पहुंचाया गया है. जहां सभी बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सभी बच्चे खतरे से बाहर
घटना सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन रिखौली का बताया जा रहा है. स्थानीय बच्चों और अभिभावकों का आरोपी है कि खाने में छिपकिली गिर गई थी. जिससे उनकी तबियत खराब हो गई. वहीं अभिभावकों की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दो एंबुलेंस भेजा गया. लेकिन बच्चों की संख्या इतनी अधिक थी कि दो एंबुलेंस कम पड़ गया. जैसे-तैसे कोई बाइक से, तो कोई टेंपो से अपने-अपने बच्चों को लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज करने को पहुंचे. जहां डीएस सुधा झा के निर्देशन में चिकित्सको की टीम बच्चो के इलाज में जुट गई है. हालाकि इस दौरान प्राथमिक इलाज करने के बाद अधिकांश बच्चे को घर वापस भेज दिया गया है. चिकित्सक ने बताया की सभी बच्चे खतरे से बाहर है. हालांकि खाने में क्या मिला था इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल शिक्षक को बनाया बंधक
वहीं इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों को भी बंधक बना लिया. जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे के बाद ग्रामीणों को समझा कर शिक्षक को मुक्त कराया.
4+