अररिया(ARARIYA): बिहार में पूरी तरह से शराबंदी है, लेकिन फिर भी राज्य के अलग अलग जिलों से अवैध शराब की बड़ी खेप पुलिस जब्त करती रहती है, जिससे बिहार सरकार के दावों की पोल खोलकर रख देती है. एक ऐसा ही मामला बिहार के अररिया जिले से सामने आया है, जहां नरपतगंज थाना पुलिस और डीआईयू शाखा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीएनजी गैस टैंकरनुमा ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. मामले में पुलिस ने दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार तस्कर उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिला के गढ़ मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के फुलरी गांव का रहने वाला फैज, पिता-इस्तेखार और सलमान खान, पिता-सयासुद्दीन है. गिरफ्तार दोनों तस्कर ट्रक का चालक और सहायक चालक है. जो असम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को सीएनजी गैस टैंकरनुमा ट्रक में छिपाकर बिहार लेकर आए थे.
5 हजार लीटर अवैध शराब लेकर पहुंचे बिहार तो पुलिस ने किया ये हाल
सूचना मिलते ही एसपी अमित रंजन ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित नरपतगंज थाना पुलिस और डीआईयू की संयुक्त टीम ने नरपतगंज में फोरलेन सड़क पर कार्रवाई करते हुए ट्रक की तलाशी ली तो उनसे 556 कार्टून में रखे 9756 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. ट्रक से बरामद कुल शराब 5004 लीटर है.पुलिस ने ट्रक समेत गिरफ्तार ट्रक के चालक और सहायक चालक के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया. पुलिस गिरफ्तार दोनों तस्करों से कड़ी पूछताछ कर रही है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने मामले पर क्या कहा
एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब के खेप को बिहार में ही खपाया जाना था. असम से यह खेप लाया गया था. तस्करों के द्वारा ट्रक में सीएनजी गैस टैंकरनुमा आकृति में शराब के खेप को छिपाकर रखा गया था. एसपी ने बताया कि अररिया जिला पुलिस की ओर से मद्य निषेध को लेकर नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत लगातार शराब का बड़ा खेप को पकड़ा जा रहा है. उन्होंने बरामद शराब के मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगाले जाने की बात कही.
4+