BiharBihar News

बिहार के श्रम मंत्री से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी 30 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की मिली धमकी

पटना(PATNA):बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से 30 लाख की रंगदारी मांगी गई है.गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से मंत्री संतोष सिंह को धमकी  मिली है कि यदि 30 लाख रुपए की डिमांड पूरी नहीं की गई,तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.

पहले फोन फिर व्हाट्सएप पर मिली धमकी

पहले फोन फिर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है, कहा गया है कि जिस तरह बाबा सिद्दीकी का हाल हुआ, तेरा भी होगा.तेरी गाड़ी का नंबर 00011 है, जो भी गाड़ी में बैठेगा, बस दिमाग लगाकर मार देना है. कौन से गांव में बैठे हो मैसेज कर उधर ही मार दूंगा.

पढ़ें क्या मिली है धमकी

धमकी में साफ कहा गया है कि अगर जिंदगी की सलामती चाहता है तो 30 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो. सोचकर बताना दोबारा मैसेज नहीं करूंगा. तुम्हारी पार्टी में जितने भी लोग हैं, जिसको जो बोलना है बोल दो।तब बताऊंगा तुझे.

LIVE TV
FOR LATEST NEWS
CLICK HERE

Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads

4+

Rated for 4+
Install App

Our latest news