गर्मी से झुलस रहा बिहार, बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेगें स्कूल


पटना(PATNA): भीषण गर्मी से पूरा बिहार झुलस रहा है. कई जिलों में तापमान 42-43 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. आनेवाले दिनों में भी इससे कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. गर्म हवाओं से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. वहीं राजधानी पटना में भीषण गर्मी और तेज लू को ध्यान में रखते हुए सारे स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

गर्मी को देखते हुए 24 जून तक पटना के सभी स्कूल रहेंगे बंद
गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को 24 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले 12 से 18 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे.जिसको बढाया गया है. शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी ने फिर से पठन-पाठन कार्य स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया. जिलाधिकारी ने पटना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत ये आदेश जारी किया है.
4+