जहानाबाद(JAHANABAD):जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के खपुरा गांव में खेल के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई.घायल युवक को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है.युवक गुड्डू कुमार के जांघ में गोली लगी है.इमरजेंसी के डॉक्टर पीड़ित का इलाज करने में जुट गए हैं.घटना की सूचना के बाद पहुंचे डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा मिला है. वहीं घायल युवक गुड्डू कुमार ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान पास के गांव घूरन बीघा गांव से 20 से ज्यादा की संख्या में युवकों की टोली पहुंची और खपुरा के एक युवक से मारपीट करने लगी. जब वह बीच बचाव करने पहुंचा तो उसे गोली मार कर युवक फरार हो गए.पुलिस घटना के वजहों की जांच में जुटी है। इधर साथ आए लोगों में से एक व्यक्ति ने नाम नहीं बताने की शर्त पर जो जानकारी दी वह थोड़ी अलग है.
छेड़खानी के आरोप में युवक पर फायरिंग
सूत्रों के मुताबिक सुबह में घूरन बिगहा की एक लड़की के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी. जनकारी मिलने के बाद गांव के युवक इसी बात को लेकर नाराज़ थे.शाम में जब लड़के क्रिकेट खेल रहे थे तो युवकों की टोली पहुंच गई.क्रिकेट खेलने वालों में वह लड़का भी मौजूद था जिसपर छेड़खानी का आरोप है.20 से ज्यादा की संख्या में आए युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.खपुरा गांव के युवक उसको बचाने पहुंचे.इसी बीच एक लड़का जिसके पास पिस्टल था उसने गोली चला दी.
पढ़ें मामले पर डीएसपी ने क्या कहा
सूचना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. हालंकि तब तक वहां से सारे लोग फरार हो चुके थे, पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर गोली किसने चलाई है. साथ ही सवाल यह भी है कि यदि सुबह में किसी लड़की के साथ छेड़खानी हुई तो उसकी शिकायत पुलिस के पास क्यों नहीं की गई.काको थाना की पुलिस सारे पहलुओं पर जांच में जुट गई है.
4+