मुजफ्फरपुर(MUZAFFARUR): बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का आज मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां 320 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके भाग्य का फैसला कुढ़नी के तीन लाख 11 हजार 728 मतदान करेंगे.
सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक 320 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. सभी बूथों पर धारा 144 लगा दी गई है. अर्द्धसैनिक बलों की कुल 16 कंपनियां लगाई गई हैं. सुबह से ही मतदाताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ठंड में भी मतदाताओं में उत्साह है. सुबह उठकर लोग लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं.
शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों पर चार चांद लगा रहा. ठंड के बावजूद इलाके में मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है. मतदाता काफी उत्साहित हैं और अपने मतों का प्रयोग कतार में लगकर कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें कि इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 320 मतदान केंद्र बनाए गए. जिसमें इस क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय कुल 13 उम्मीदवार हैं जिनका भाग्य का फैसला आज जनता तय कर देगी. इस क्षेत्र में 311728 मतदाता है जो अपने मतों का प्रयोग करेंगे. सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक मतदान होगा और मतदाताओं की जिस भी बूथ पर लंबी लाइन होगी वहां मतदान संपन्न होने तक प्रशासन मौजूद होगा. कुल मिलाकर अब तक पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया सुचारू है.
4+