पटना (PATNA) : पटना में एक तरफ जहां बिहार सरकार बेरोजगारी दूर करने का दबा और नौकरी देने की बात करती है. तो वह दूसरी तरफ शिक्षा विभाग में वर्षो से कार्यरत अनुदेशिका शिक्षिकाओं ने पद को समाप्त कर बेरोजगार होने पर हंगामा करती नजर आ रही है. दरअसल अनुदेशिकाओ को हटा सरकार और विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नए बहाली का फरमान जारी किया है. जिसके बाद पूर्व में बहाल कर्मियों का हंगामा देखने को मिला है.
18 वर्षों से है कार्यरत
मामला पटना के सैदपुर इलाके में स्थित शिक्षा भवन कार्यालय का है. जहां शिखा भवन में आहूत बैठक का विरोध करने जिलो से आई अनुदेशिका शिक्षिकाओं ने जमकर हंगामा किया है. अनुदेशिका के पद पर बहाल कर्मियों ने हटाए जाने का विरोध करते हुए बताया है कि वो विगत 18 वर्षो से इस पद पर बिहार के कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत थी. जिन्हें अचानक सरकार और शिक्षा विभाग के आदेश पर पद मुक्त कर हटा दिया गया है. ऐसे में बेरोजगारी की कगार पर बिहार भर के लगभग 250 से ज्यादा अनुदेशिका शिक्षिकाओं सड़क पर आ जायेगी. वही हंगामा कर रही कस्तीरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत कर्मियों ने सरकार से इस हटाएं जानें के मुद्दे पर पुनः विचार करने की मांग की है.
4+