Bihar Election: उत्साह से लबरेज तेजस्वी यादव ने क्यों कहा कि मेरी उम्र भले ही कच्ची है, लेकिन ........


टीएनपी डेस्क: महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव उत्साह से लबरेज है. सीएम फेस घोषित होने के बाद उनका जोश हाई है. शुक्रवार से वह चुनावी प्रचार में लग गए है. शुक्रवार को सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए गठबंधन पर खूब बोले. लोग बताते हैं कि इस सभा में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुछ नरम दिख रहे थे. हालांकि उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल में भी पलायन नहीं रोक पाए है.
हम अगर सरकार में आए तो बिहार को बदल देंगे
हम अगर सरकार में आए तो बिहार को बदल देंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि मेरी उम्र भले ही कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है. तेजस्वी यादव गुरुवार को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद उत्साहित है. उन्होंने सहरसा में कहा कि एनडीए ने अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. अमित शाह ने खुद कह दिया कि चुनाव के बाद सीएम तय किया जाएगा.
नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे
उन्होंने दोहराया कि इतना तो तय है कि नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेगे. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के प्रति हमदर्दी भी जताई और कहा कि हमारे चाचा को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है. उनके साथ इंसाफ नहीं किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने ललकार दी कि बिहार को बाहरी ताकत नियंत्रित नहीं कर सकती. बिहार को कोई बिहारी ही चलाएगा, कोई बाहरी नहीं. उनके साथ मुकेश सहनी भी थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+