Bihar Election 2025 : महागठबंधन में सीट शेयरिंग का 'फाइनल फॉर्मूला' सेट! आज शाम तेजस्वी के घर लगेगी अंतिम मुहर


पटना (PATNA) : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के अनुसार, सभी दलों के बीच लंबे मंथन के बाद सीटों का बंटवारा लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है. राजद को 130 से 135 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को 55 से 58 सीटें दी जाएंगी. वहीं वीआईपी को 14 से 18 सीटें और वामदलों (लेफ्ट) को 30 से 32 सीटें देने पर सहमति बनी है.
सूत्र बताते हैं कि राजद अपने कोटे से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को 3 सीटें और पशुपति पारस गुट को 2 सीटें देने पर भी तैयार हो गया है. यह समझौता महागठबंधन के भीतर एकजुटता बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है.
महत्वपूर्ण बात यह है कि सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर आज शाम 7 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर होने वाली महागठबंधन की अहम बैठक में लगने की उम्मीद है. इस बैठक में सभी प्रमुख घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल रहेंगे और सीटों की औपचारिक घोषणा की जा सकती है.
वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने सीटों की संख्या में कमी को स्वीकार तो कर लिया है, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद की मांग पर अब भी अड़े हुए हैं. इस मुद्दे पर अभी भी बातचीत जारी है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव सहनी को किसी अन्य महत्वपूर्ण पद या सम्मानजनक जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव रख सकते हैं, ताकि गठबंधन में मतभेद की स्थिति न बने. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस समझौते के साथ ही महागठबंधन अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत जल्द करने वाला है.
4+