पटना(PATNA): बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हमेशा अपने किसी न किसी बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं और आए दिन रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर विवादित बयान देते हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने रामचरितमानस पर एक विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा उन्हें घेरने में लगी है. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री ने हिंदी ग्रंथ अकादमी में हुए आयोजन में श्री रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड बताया है.
बिहार के शिक्षा मंत्री के फिर बिगड़े बोल
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अरण्य कांड की चौपाई का विरोध करते हुए कहा है कि गुणहीन विप्र पूजनीय है, और गुनयुक्त शूद्र वेद का जानकार भी पूजनीय नहीं है, उन्होंने कहा कि जब तक ये पोटेशियम साइनाइड रहेगा तब तक वो इसका विरोध करते रहेंगे.
रामचरितमानस को कहा पोटेशियम साइनाइड
वहीं बीजेपी ने शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि राजद सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा बयान दे रही है. शिक्षा मंत्री के बयान के बाद जदयू और कांग्रेस ने अपने को अलग कर लिया है. दोनों पार्टियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि ये शिक्षा मंत्री का निजी बयान है. सभी ग्रंथों का सम्मान होना चाहिए.
4+