पटना (PATNA) : 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस है. जिसे लेकर एक कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को मुझसे नफरत है. क्योंकि, चिराग 14 करोड़ बिहारियों की बात करता है. युवाओं की बात करता है. उनके शिक्षा और रोजगार के लिए बात करता है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर खुद को खत्म करने का आरोप लगाया है. चिराग पासवान ने कहा कि मुझे खत्म करने के लिए साजिश रची गई. परिवार से अलग कराया गया. पार्टी से निकलवाने की साजिश रची गई. इन सब के बाद सब भूल गए कि चिराग शेर का बेटा है. मैं डरता किसी से नहीं हूं, और न ही मैं टूटा हूँ.
रामविलास पासवान ने की थी महिला आरक्षण की मांग
चिराग पासवान ने अपने पिता को लेकर कहा कि मेरे पिता अंतिम सांस तक काम कर रहे थे. हॉस्पिटल जाने की जगह वो लॉक डाउन में लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए घर से काम कर रहे थे. उनकी सोंच की देन है कि आज उनकी वजह से 81 करोड़ लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है. सबसे पहले रामविलास पासवान ने ही महिला आरक्षण की मांग की थी. जिसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने पास किया. जबकि, जो लोग लंबे वक्त तक सरकार में वो बिल को लटकाये हुए थे, उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर नहीं दिया.
दोष बिहार के भूगोल में नहीं बल्कि सरकार के नीयत में है- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि वो 19 साल से मुख्यमंत्री हैं. वो अब तक के 5 ऐसे काम बता दें जो बिहार के लोगों के विकास लिए किया गया हो. जबकि, आज भी लोग बिहार से बाहर जाकर काम कर कर रहे हैं. कोटा में पढ़ा रहे हैं और पढ़ने जा रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है. क्या भागलपुर एजुकेशन हब नहीं बन सकता है? मुख्यमंत्री अपने आप को इंजीनियर बताते हैं वो बताए कि उन्होंने किंतने साल में डिग्री हासिल की थी. दोष बिहार के भूगोल में नहीं बल्कि आपके नियत में है. बिहार के युवा शक्ति है, 65 प्रतिशत युवा की आयु 35 साल से कम की है और इन्हें बांटा जा रहा है. नीतीश कुमार को बिहार के विकास के लिए चुना गया था. पर वो छुट्टियों में लोगों को उलझाए हुए हैं. प्रमोशन में रिजर्वेशन को भी उन्होंने रोक रखा है.
बिहार को भू शराब और बालू माफिया चला रहे- चिराग पासवान
यहाँ शराबबंदी कानून बिहारियों की हत्या कर रही है. गरीब लोग मर रहे हैं. विधानसभा में क्या बोले थे कि जो पियेगा वो मरेगा. सवाल ये है कि क्या कभी उनके परिवार के लोगों से आप मिलने गए. पटना में ही हर दिन एक हत्या हो रही है. बिहार को भू शराब और बालू माफिया ही चला रहे हैं. सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन सकता है तो सीतामढ़ी में मां सीता का मंदिर क्यों नहीं बन सकता है? जिस दिन बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का विजन पहुंच गया तो उस दिन बिहार में हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
4+