Bihar By Election Result:चारों सीटों पर NDA की बल्ले बल्ले! इंडिया गठबंधन को लगा जोरदार झटका


पटना(PATNA):बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में NDA ने सभी सीटों पर जीत हासिल कर ली.NDA में शामिल सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने दो सीट, जदयू और हम पार्टी ने 1-1 सीट पर जीत दर्ज कर ली हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की बात करे तो, इन चार सीटों में से 3 सीट RJD गठबंधन के पास थी, जबकि एक सीट NDA के सहयोगी HAM पार्टी के पास थी. जबकि चौथे साल इन्हीं सीटों पर उपचुनाव में NDA ने महागठबंधन के तीनों सीटों को छीन ली है.
चारों सीटों पर NDA प्रत्याशियों ने हासिल की जीत
यदि हम वोटो की बात करें तो एनडीए के भाजपा प्रत्याशी ने रामगढ़ विधानसभा से 1323 वोट से अशोक कुमार सिंह तो तरारी विधानसभा सीट पर विशाल प्रशांत ने चुनाव 10612 वोट से चुनाव जीता है. वही गया जिले के दो विधानसभा सीट इमामगंज से ' हम' पार्टी के उम्मीदवार दीपा मांझी 5945 वोट से, तो बेलागंज से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी 21391 वोट से चुनाव जीती है.
तीन सीटों पर पीके की नहीं बची जमानत
बिहार में नई पार्टी का गठन करने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पार्टी का गठन कर इन चारों सीटों उम्मीदवार खड़े किए थे, तीन सीटों पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी का जमानत जप्त हो गई है,जबकि एक सीट इमामगंज विधानसभा में उनकी पार्टी ने 37103 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर 5945 वोट से NDA उम्मीदवार ने जीत हासिल की है, जबकि राजद 47490 वोट प्राप्त किए. राजद का स्पष्ट कारण प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन स्वराज के उम्मीदवार बना है, जिन्होंने ने 37103 वोट प्राप्त किया है. माना जा रहा है कि यह सभी वोट आरजेडी से निकलकर जन स्वराज पार्टी में आया है.
4+