पटना(PATNA): राजधानी पटना से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. पटना जिले के बिहटा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां स्कूल टेंपो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई है. इस हादसे में चार बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई है जबकि 6 बच्चे घायल हैं. इस घटना में टेंपो चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल बच्चों व टेंपो चालक का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, चार बच्चों की मौत होने पर गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी. इधर, हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी स्थानीय लोगों को शांत करने में जुटी हुई है लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है. हंगामे को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस भी मौके पहुंची हुई है. फिलहाल मौके पर दानापुर डीएसपी टू भी पहुंच कर लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, स्कूल टेंपो बच्चों को लेकर बिहटा से कन्हौली की ओर जा रहा था जबकि कन्हौली की तरफ से एक ट्रक बिहटा की ओर जा रहा था. इसी दौरान बिशनपुरा बगीचे के पास स्कूल टेंपो व ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टेंपो के परख्जे उड़ गए और टेंपो में सवार तकरीबन एक दर्जन बच्चे पूरी तरह घायल हो गए. जिसमें से चार बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि टेंपो चालक सहित कई बच्चे घायल हैं.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+