रोहतास(ROHTAS): रोहतास जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सवारियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई है. जिसमें राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. घटना जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.
घायलों की स्थिति चिंता से बाहर
बता दें कि, सड़क हादसे का शिकार हुए सभी पीड़ित राजस्थान के जलावर जिले के कोटरा गांव के निवासी हैं. सभी पिंडदान करने के लिए बोधगया जा रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे पहले से खड़े एक ट्रक में बस की टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार था कि बस में सवार तीन लोग गोवर्धन सिंह, राजेंद्र सिंह और बाला सिंह की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, घायलों की स्थिति चिंता से बाहर बताई जा रही है. वहीं, तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
4+