बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 82.91% बच्चे हुए पास, 489 अंकों के साथ पूर्णिया के शिवांकर कुमार बने स्टेट टॉपर    

आज बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया.बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया.इस साल 13 लाख 79 हज़ार 842 अभ्यर्थी सफल मैट्रिक परीक्षा में सफल रहे है, यानि 82.91% अभ्यर्थी इस साल हुए है, जिसमे 4 लाख 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी फर्स्ट डिवीजन, 3 लाख 29 हजार से अधिक अभ्यर्थी थर्ड डिवीजन से पास किये है. वहीं इस साल पूर्णिया के शिवांकर कुमार 489 अंक लाकर बिहार टॉपर बने है.वहीं समस्तीपुर के आदर्श कुमार दूसरे टॉपर और सिमुलताला के आदित्य कुमार तीसरा टॉपर बने है.वहीं तीसरे टॉपर में संयुक्त रूप से कई अभ्यर्थी शामिल.   

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 82.91% बच्चे हुए पास, 489 अंकों के साथ पूर्णिया के शिवांकर कुमार बने स्टेट टॉपर