बक्सर(BUXER):बिहार में शराबबंदी कितनी सख्ती से लागू की गई है, ये बात किसी से छुपी नहीं है यही वजह है कि आये दिन बिहार के अलग अलग जिलों से लाखों और कोरोड़ों की अवैध शराब की खेप के साथ तस्करों को पुलिस गिरफ्तार करती है, इसी क्रम में सोमवार के दिन बक्सर में बक्सर में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की शराब से भरी तीन लग्जरी कारों को जब्त किया.
आगामी त्योहारों के मद्देनजर शराब तस्कर शराब की खेप स्टोरेज करने में लगे है
आपको बता दें कि बिहार में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शराब तस्कर शराब की खेप स्टोरेज करने में लगे है.जिनपर उत्पाद विभाग भी पैनी नजर बनाए हुए है, इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से भरी तीन लग्जरी कारों को जब्त किया है.उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि मौका देख यह तस्कर भाग रहे थे, लेकिन, एक आरोपी अपने वाहन के साथ गिरफ्तार हुआ, वहीं दो तस्कर वाहन छोड़ भाग गये.
उत्पाद विभाग की हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ कर रहीं है
उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि एक कार से 60 लीटर शराब जब्त हुई है, उसका चालक भीम साह जो बिहिया, जिला आरा का रहने वाला है. उसे वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु के पास गिरफ्तार किया गया, जबकि ट्रकों की लगी कतार में छिपकर भाग रहे दो वाहनों को संदेह के आधार पर खदेड़ा गया, अपने पीछे लगी उत्पाद विभाग की टीम को देखकर वे वाहन छोड़ भाग गए, यूपी नंबर की सफारी कार से 259 लीटर और खगड़िया नंबर की स्कार्पियो से 365 लीटर शराब जब्त हुई है.उत्पाद विभाग की हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ कर रहीं है.
4+