जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार में जब से बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की घोषणा हुई है. तब से बिहार में पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग तेज है. लगातार बिहार में आरजेडी और बिहार सरकार के मंत्री इसका विरोध कर रहे है. तेजप्रताप यादव ने सबसे पहले धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर रोक लगाने के लिए मोर्चा खोला था. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और आरजेडी के अन्य नेता लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं. तो वहीं बीजेपी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में है. एक बार फिर मंत्री सुरेंद्र यादव ने 6 मई को धीरेंद्र शास्त्री पर और उनके आश्रम पर कई तरह के सवाल खड़े किये हैं.
चंद्रशेखर ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा
आपको बताये कि जहानाबाद पहुंचे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने धीरेंद्र शास्त्री के बहाने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. और कहा कि बिहार आने पर किसी को कोई रोक-टोक नहीं है. लेकिन बिहार को प्रयोग की भूमि बनाने की कोशिश को सफल नहीं होने देंगे. धीरेंद्र शास्त्री अगर भविष्यवक्ता है, तो फिर सुहानी शाह को लेकर लोगों का क्या कहना है?
लालू और नीतीश ने मिलकर बिहार में विकास करने का फैसला किया है
वहीं मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर दिए गए बयान पर पूछने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर नहीं है. लेकिन बाबाओं का इतिहास इसी तरह का रहा है. एक तरफ जहां महाराष्ट्र जैसे राज्यों को खरीदा जा रहा था. वहीं बिहार में एक मिसाल कायम किया है. लालू जी और नीतीश जी जैसे समाजवादियों ने मिलकर और बिहार में विकास करने का फैसला किया है.
4+