बिहटा (BIHTA): राजधानी पटना से सटे बिहटा में पशु क्रूलता विभाग ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. पशु क्रूरता विभाग के इंस्पेक्टर अयाज आलम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिहटा-सरमेरा पथ पर जांच की. जहां से पुलिस ने एक ट्रक से गाय और बछड़े को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
झारखंड नंबर वाले ट्रक से पशु बरामद
बीते दिनों जिस तरह से बिहार के समस्तीपुर में पशु तस्करों के द्वारा थानाध्यक्ष को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद बिहार प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गयी है. इसी कड़ी में देर रात इंस्पेक्टर अयाज आलम को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर बिहटा से पशुओं को एक ट्रक में लेकर जा रहे है. जिसके बाद पुलिस ने कर्रवाई की. इसी बीच पुलिस ने झारखंड नंबर वाली ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के अंदर से पशु क्रूलता विभाग ने भारी मात्रा में पशुओं को जब्त किया है.
गिरफ्तार चालक की पहचान लक्ष्मण यादव जबकि और दो अन्य सहयोगी पहचान मो. शहजाद हुसैन व भोला अंसारी के रूप में हुई है. फिलहाल गिरफ्तार चालकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
4+