किशनगंज(KISHANGANJ):बिहार के किशनगंज जिले में शिक्षको ने मशाल जुलूस निकाल कर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया.शहर के डे मार्केट मातृ मंदिर परिसर से निकली जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए रूईधासा मैदान पहुंचकर समाप्त हुई.जुलूस में शामिल नियोजित शिक्षक राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराबाजी करते दिखे.
सक्षमता परीक्षा के विरोध में यह जुलूस निकाला गया
आपको बताये कि सक्षमता परीक्षा के विरोध में यह जुलूस निकाला गया. नाराज शिक्षको ने कहा कि सरकार चाहे जो भी करना हो कर लें, लेकिन हम सभी शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होंगे.शिक्षको ने कहा कि बिहार में साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक है और हम सभी ने तय कर लिया है की परीक्षा नहीं देंगे.
शिक्षकों ने कहा केके पाठक को रोजी रोटी छीनने का अधिकार नहीं है
वहीं राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मशाल जुलूस निकाला गया.शिक्षक नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि बिना शर्त हमे राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए,वहीं एक नाराज शिक्षिका ने कहा कि रोजी रोटी देने वाला ईश्वर है और केके पाठक को रोजी रोटी छीनने का अधिकार नहीं है.
4+