पटना(PATNA): सुल्तानगंज के अगुवानी घाट पुल हादसे को लेकर बिहार में राजनीति तेज है. इसी बीच 6 जून को अगवानी पुल हादसा में अब तक जो कार्रवाई हुई है, उसको लेकर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी. और कहा कि जो हुआ है, उसको हम लोगों ने बहुत गंभीरता से लिया है. और इस क्रम में जो प्रारंभिक जो कुछ तथ्य सामने आए हैं. उसके आलोक में अब तक संवेदक एसपी सिंगला को नोटिस निर्गत किया गया है.
अगुवानी घाट पुल हादसे में संवेदक एसपी सिंगला को नोटिस
वहीं आगे कहा कि 15 दिन का समय उनको दिया गया है. उनको ये जबाब देना होगा कि क्यों उनकी कंपनी को काली सूची में दर्ज नहीं किया जाए ? उसके अलावा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक जो खगड़िया में स्थापित हैं. जो डायरेक्टर इस प्रोजेक्ट को देख रहे थे, उनके कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है. इसके अलावा दो अनुभवी अभियंताओं को जो शुरू से इस प्रोजेक्ट को समझ रहे थे, उन्हें वापस इस परियोजना पर लाया गया है. ताकि नए सिरे से डीपीआर पीपीआर तैयार कर सके.
नए सिरे से पूल का पुनर्निर्माण कराया जाएगा
प्रत्यय अमृत ने कहा कि इस नए डीपीआर के आलोक में नए सिरे से पूल का पुनर्निर्माण कराया जाएगा. ये बहुत महत्वपूर्ण है. सीए ने इसका निरीक्षण किया था. बहुत तेजी से काम हो रहा है, इसलिए कल कुछ प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई और कुछ बदलाव हुआ है. इसको कल से देख रहा हूं, हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द जांच की रिपोर्ट सरकार को सौंपा जायें.
4+