मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : शराब बंदी वाले बिहार में शराब का कारोबार काफी जोरों से चल रहा है. आए दिन जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होती रहती है. इसी बीच ताजा मामला मुजफ्फरपुर के मोहम्मद नगर थाना क्षेत्र का है. जहां दो दोस्तों ने जहरीली शराब पी थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में उनकी मौत हो गई. वहीं तीन और व्यक्तियों के शराब पीने के बाद उनके आंखों की रोशनी चली गई है. मरने वालों में उमेश शाह (50) और पप्पू राम (32) है. जबकि राजू शाह (45), धर्मेंद्र कुमार (26) समेत तीन लोग की रोशनी चली गई है. फिलहाल पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका आरोप है कि इलाके में खुलेआम देसी और विदेशी शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है. मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि सभी ने शनिवार शाम को शराब पी थी. जिसके बाद रात होते-होते सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद रविवार सुबह-सुबह दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों की आंख की रौशनी चली जाने से उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा. आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि बिहार में किसी प्रकार का कोई शराबबंदी नहीं है. आसानी से शराब मलता है लेकिन पुलिस चुप चाप तमाम देखते रहती है. वहीं मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि यहां पर घर-घर शराब बन रही है. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना के बाद मोहल्ले के शराब कारोबारी शिवचंद्र पासवान फरार चल रहा है. इधर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जब शिवचंद्र पासवान के घर जा कर छापेमारी की तो वह घर से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस उसके बेटी और पत्नी को हिरासत में ले ली है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही से पता चल सकेगा.
4+