बड़ी खबर: मोकामा हिंसा के बाद चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, बाढ़ के SDO और SDPO हटाए गए, पटना के ग्रामीण एसपी का भी तबादला


TNP DESK- मोकामा की घटना के बाद चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है.शनिवार की शाम बाढ़ के SDO चंदन कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. इनकी जगह पर 2022 बैच के IAS अधिकारी आशीष कुमार को भेजा गया है. इसी तरह बाढ़ के SDPO-1 राकेश कुमार को भी हटा दिया है. इनकी जगह CID के डीएसपी आनंद कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
चुनाव आयोग ने बाढ़ के SDPO-2 अभिषेक सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इनकी जगह पर ATS में तैनात डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को SDPO-2 बनाया गया है. वहीं पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को भी हटाने का आदेश जारी कर दिया है.
4+