पटना(PATNA):बिहार में इन दोनों गर्मी और हीट वेव का कहर जा रही है. पिछले 15 दिनों से बिहार में सभी जिलों का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं तेज गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.बिहार में बढ़ते गर्मी को देखते हुए प्रशासन की ओर से हीट वेव को लेकर लोगों को चेतावनी दी गई है.
स्कूल जाने के बजाय ऑनलाईन क्लास करवाने का निर्देश
गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों की टाईमिंग में बदलाव किया गया है.वहीं पटना में भीषण गर्मी और लू को लेकर दिया दिशा निर्देश किया गया.पटना जिलाधिकारी ने कक्षा दस तक के लिए सुबह 10:30 से 4 बजे तक और कक्षा 11 और 12 का शैक्षणिक गतिविधियों पर 11:30 से 4 बजे तक रोक लगाया है, इसके साथ ही ऑनलाइन मोड में शैक्षणिक सत्र चलाने की सलाह दी है.यह आदेश 1 मई से 8 मई तक लागू होगा
बिहार के अधिकतर जिलों का तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच गया आपको बताएं कि बिहार के अधिकतर जिलों का तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच गया है.वहीं सुबह के 10 बजते ही चिलचिलाती धूप लोगों को सताना शुरु कर रही है. वहीं दोपहर होते होते लू की मार लोगों को पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिसकी वजह से स्कूल के समय में प्रशासन की ओर से बदलाव किया गया है.
4+