बिहार में मिलिट्री इंटेलिजेंस का बड़ा एक्शन, नेपाल के सैकड़ो लोग फर्जी दस्तावेज के साथ धराएं, जासूसी का शक
.jpg)
बिहार(BIHAR): मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम के द्वारा बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने बिहार पुलिस को सूचना दिया था कि नेपाली नागरिकों का नेटवर्किंग से लेकर फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने का खेल खेला जा रहा है. इसके बाद बिहार पुलिस ने पटना के फतुहा स्थित एक प्रीमियम फैशन कंपनी और उसके संस्थान पर छापेमारी कर खेल का भांडा फोड़ कर नेपाल के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं, फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले शिक्षकों और संचालक से जुड़े कई कई फ़र्ज़ी दस्तावेज़ हासिल किया है. हालांकि इस मामले पर बिहार पुलिस की ओर से नेपाली नागरिकों की छानबीन की जा रही है. साथ ही इसे लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच शुरू हो गई है.
यह फर्जी दस्तावेज मिले
नेपाल के अलावा बिहार के संचालक से लेकर संस्था में पढ़ाने वाले शिक्षक और दर्जन बच्चों का मिला आधार कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस
बिजनेस के नाम पर ठगी के लिए छात्र-छात्राओं को पटना लाया गया है.
शिक्षक और छात्र छात्राओं से पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं इस मामले को लेकर बिहार पुलिस की ओर से जांच तेज है, शिक्षक और छात्र-छात्राओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर छापेमारी की सूचना के बाद प्रीमियम फैशन कंपनी के संचालक गंगेश्वर सिंह फरार है. फिलहाल इस मामले को लेकर जासूसी की आशंका भी जतायी जा रही है, हालांकि इसकी जांच के बाद पुलिस द्वारा पुष्टि की जाएगी.
जांच के दौरान कई संदिग्ध विषयों का हो सकता है खुलासा
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस विषय में आगे की जांच के दौरान कई संदिग्ध विषयों का ख़ुलासा हो सकता है. मौके से कई फ़र्ज़ी पता, आधार कार्ड साथ ही कई दस्तावेज़ बरामद हुए हैं जिससे बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था. हालांकि घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने इस खेल को ख़त्म कर दिया है.
4+