मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : मुजफ्फरपुर पुलिस ने 8 लाख रुपए की दिन दहाड़े छिनतई मामले का महज 12 घंटे में उद्भेदन किया. जिसमें पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के 5 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई समान भी जब्त किया गया है. जिसमें 21 मोबाइल और 30 स्मैक का पुड़िया बरामद किया है. साथ ही तीन बाइक भी बरामद किया है.
मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि कल एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर बाइक से जा रहे थे. उसी क्रम में बाइक सवार अज्ञात अपराधी आए और पैसा छीनकर फरार हो गए. घटना में दो लोगो के संलिप्तता दिखाई दी थी. जो छीनी गई राशि 8 लाख रुपए थी. घटना के आलोक में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसके बाद सीटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक SIT टीम गठित की गई. जिसमे ASP टाउन सदर थाना अध्यक्ष और DIU की टीम शामिल था. 12 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया गया है.
इस घटना में शामिल सभी पांच अपराधियो को गिरफ्तार किया है. जिसमें छीनी गई राशि 8 लाख रुपए भी बरामद कर लिया गया है. कुछ मास्टर चाभिया भी बरामद की गई हैं जो की गाड़ियों के भी लॉक को तोड़ने और खोलने में प्रयोग किया जाता था. इस घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया गया है और घटना के दौरान अपराधी को कपड़ा पहने हुए था तो उसको भी बरामद कर लिया गया है. पांचों अपराधकर्मी कटिहार जिले के रहने वाले है.
4+