टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शुक्रवार को बिहार के गोपालगंज जिले से एक बहुत बड़ी घटना सामने आई. जिसमें ताजिया जुलूस निकाले जाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमे 11 लोग झुलस गए हैं. वहीं इलाके में इसको लेकर अफ़रा-तफरी मच गई.
ताजिया जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आये 11 लोग
आपको बताएं कि गोपालगंज जिले में मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला गया था, इस दौरान ताजिया हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई. आपको बताएं कि ये पूरी घटना गोपालगंज जिले के उच्चका गांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की है. वहीं इस घटना के बाद सभी लोगों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना में बुरी तरह झुलसे, 4 स्थिति गंभीर
वहीं सूचना के बाद एसपी सदर अस्पताल पहुंचे हैं और सभी घायलों से हाल-चाल जाना. मिली जानकारी के मुताबिक जब मोहर्रम का ताजिया निकाला जा रहा था, तब उसका ऊपरी हिस्सा तार की चपेट में आ गया. जिसमे 11 लोग झुलस गए. इनमें से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है तो वहीं बाकियों की स्थिति सामान्य है.
4+