पटना (PATNA) : देश के नाम को लेकर लगातार विवाद उठ रहा है. भारत और इंडिया शब्द के बीच बयानबाजी काफी तेज है. ये विवाद तब शुरू हुआ जब काँग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया था. काँग्रेस का आरोप था कि G2 समिट के आमंत्रण पत्र में प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के बजाए भारत लिखा हुआ था. आमतौर पर इंडिया लिखा जाता है मगर उस कार्ड में इस अंग्रेजी शब्द को बदल कर हिन्दी में भारत लिखा गया. काँग्रेस ने इल्जाम लगते हुए कहा कि क्या सरकार नाम बदलने की कोशिश कर रही है. फिर क्या तभी से भारत और इंडिया विवाद सुर्खियों में है. अब इसे लेकर ललल सिंह ने बयान दे डाला है.
जनता में उनके खिलाफ अविश्वास है वो कहां से मिटाएंगे- ललन सिंह
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटना पहुंचे, पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए ललन सिंह ने कहा घबराए हुए है ये लोग, India शब्द से इन लोगों का घबराहट साफ नहीं दिख रहा है. यह लोग साफ हताशा में नजर आ रहे हैं इसलिए नाम बदलेंगे और नाम बदलने से क्या होगा इस देश की जनता में उनके खिलाफ अविश्वास है उसको कहां से मिटाएंगे. ड्रामा जितना करना हो करते रहे. इससे कोई फरक नहीं पड़ता है. ललन सिंह ने कहा इतिहास तो सारा बदल ही रहे हैं, किसी जहाज में चढ़ेगी तो वहां भी आएगी बिजली पानी मोदी जी, यह लोग अपने नाम इतिहास करना चाहते हैं.
अपोजिशन के INDIA नाम रखने से घबराहट
लालन सिंह ने आगे कहा कि ये चाहते हैं कि देश का इतिहास बापू के नाम से हटा करके श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से कर दिया जाए. वही स्पेशल सेशन को लेकर ललन सिंह ने कहा पहले एजेंडा तो बताएं ऐसा कहीं आज तक हुआ है कि सेशन बुला लिया गया हो और उसमें क्या बहस करने वाले हैं यह किसी को पता ही नहीं है किसी सांसद को, ये लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं लोकतंत्र अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं. वही अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ललन सिंह ने कहा वह आते रहे, जहां मन करें आए उतना दिन घूमें हैं कौन रोका है उनको. ललन सिंह ने कहा अपोजिशन के INDIA नाम रखने से घबराहट में है.
4+