भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में पटना एसटीएफ और नवगछिया पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर ओपी क्षेत्र से 400 राउंड जिंदा कारतूस, एक बन्दूक, एक पिस्टल, दो बाइक 35 हजार नगद के साथ तीन कुख्यात तस्करों को दबोचा है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना अंतर्गत नीतीश कुमार, बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत से गोलू कुमार उर्फ अभिज्ञान साथ ही बेगूसराय के ही नावकोठी थाना के गौरव कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. तीनों गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात हथियार तस्कर व अपराधी है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसटीएफ ने सूचना दी थी. इसके बाद खगड़िया नवगछिया सीमा पर वाहन चेकिंग की गई. इस दौरान बाइक से हथियार डिलीवरी करने जा रहे तस्करों को हथियार के साथ दबोच लिया गया है. सभी पकड़ाए गए तस्करों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है.
4+