पटना : सीएम नीतीश ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण, KCR की रैली पर जानिए क्या कहा
![पटना : सीएम नीतीश ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण, KCR की रैली पर जानिए क्या कहा](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23560/WhatsApp-Image-2023-01-19-at-11.43.47-AM.jpeg)
पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना के एसपी वर्मा रोड के पास स्वामीनंद चौराहे पर शूरवीर महाराणा प्रताप की साढ़े 10 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है. ये प्रतिमा एक कांस्य प्रतिमा है. जिसमें महाराणा प्रताप को घोड़े पर सवार दिखाया गया है. यह प्रतिमा बुधवार को बनकर तैयार हुई और अब आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रतिमा का अनावरण किया.
महाराणा प्रताप का समाज में बड़ा योगदान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, इनका समाज में बहुत बड़ा योगदान है. इनको लेकर राज्य में हमेशा कार्यक्रम होते रहता है. लेकिन, हमलोगों के मन में यह बात थी कि इनका हमारे यहां राजकीय समारोह मनाया जाए और इसी को लेकर आज इनकी मूर्ति को लगाया गया है. हमारी चाहत है कि, नए पीढ़ी के लोग भी इनकी मूर्ति को देखें और इनके बारे में जाने.
KCR की रैली में नहीं होंगे शामिल
इसके आलावा उन्होंने केसीआर के मीटिंग में बुलावा नहीं मिलने को लेकर कहा कि, कोई यदि अपनी पार्टी की मीटिंग करता हैं और किसी को नहीं बुलाता है तो इसमें कोई बड़ी बात तो नहीं है. हम कल भी इसको लेकर बता चुके हैं कि उन्होंने अपनी पार्टी की मीटिंग में किसको बुलाया है और किसको नहीं उससे मुझे कुछ भी लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि उनलोगों को भी इस बात की जानकारी है कि मैं अभी अपनी यात्रा में जुटा हुआ हूं और इसलिए उन्होंने बुलावा नहीं भेजा. अगर बुलावा मिलता भी तो मैं चाह कर भी शामिल नहीं हो पाता. नीतीश ने कहा बिहार मेन बजट सत्र के बाद हम फिर से विपक्षी एकजुटता को लेकर निकलेंगे तो उनसे मुलाकात जरूर होगी.
4+