भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार में चाहे शादी विवाह का मौका हो या फिर किसी पर्व-त्यौहार का बार बालाओं का डांस कोई नई बात नहीं है.इसके साथ ही अश्लील भोजपुरी गाने के बिना तो सेलिब्रेशन अधूरा माना जाता है. ऊपर से बिहार के नेताओं का बार बालाओं के साथ ठुमका लगाना फैशन में है.एक तस्वीर बिहार के भागलपुर से वायरल हो रही है जिसमे मुखिया जी ठुमका लगाते दिख रहे हैं.
मुखियाजी का बारवालाओं के साथ धमाकेदार ठुमका वायरल
आपको बताये कि भागलपुर जिला के पीरपैंती प्रखंड के ओलापुर पंचायत के मुखिया गुलसागर रजक का धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भागलपुर पीरपैंती के छोटी दुर्गा स्थान दुलदुलिया में दूर्गा पुजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था. जहां बार बालाओं के ठुमके लगाए जा रहे थे. फिर क्या था मुखिया जी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच पर उतर गए. उन्होंने ना तो अपने उम्र का लिहाज किया और ना ही पद की प्रतिष्ठा को ही ध्यान में रखा, अपनी गरिमा को ताख पर चढाके मंच पर कूद पड़े और जमकर बार- वालाओं के साथ ठुमके लगाने शुरू कर दिए.
पद का लिहाज किये बिना मुखिया जी कर रहे हैं मस्ती
जहां एक तरफ 19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ के द्वारा धरना दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ मुखिया गुलसागर रजक अपने सूत्रों को ताख पर रख कर ठुमके लगाने में मसगूल दिखे, मुखिया जी का बार वालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
4+