भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर में खाना बनाने के दौरान केरोसीन तेल के ड्रम में भयानक आग लग गई. घटना मोजाहिदपुर थाना से महज एक किलोमीटर दूरी पर घटी. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि कैलाश साह नामक शख्स के घर में जोरदार धमाका हुआ. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कैलाश शाह और पवन शाह केरोसीन तेल का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार करता था और इसकी भनक मोजाहिदपुर पुलिस को नहीं थी. थाना के महज एक किलोमीटर की दूरी पर हो रहे केरोसीन तेल का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार पर स्थानीय लोग आक्रोश भी दिखे. इधर घटना में आसपास का घर क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों ने करीब तीन घंटे तक आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. घटना के बाद शहर धुआं धुआं हो गया. लोगों का कहना था कि शहर के रिहायशी इलाके में केरोसीन तेल का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार पुलिस की मिलीभगत से हो रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मोजाहिदपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इधर घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के छह छोटी बड़ी गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल
इस दौरान हैरान करने वाली सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन वहां से लौट क्यों आई? इधर अवैध किरासन तेल का कारोबार करने वाले कैलाश घटना के बाद से फरार हैं. सवाल अब यह उठ रहा है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी वरीय अधिकारी घटनास्थल पर क्यों नहीं पहुंची. सवाल उठ रहा है कि रिहायशी इलाके में इतने बड़े पैमाने पर आखिरकार केरोसिन तेल का काले कारोबार कैसे चल रहा था? हालांकि इस हादसे में गनीमत रहा कि किसी की जान माल की क्षति नहीं हुई. घटना में दो लोग घायल हुए.
4+