भागलपुर : पीएससी चिकित्सा पदाधिकारी को शराब पार्टी करते हुए उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
![भागलपुर : पीएससी चिकित्सा पदाधिकारी को शराब पार्टी करते हुए उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19352/Screenshot_2022-11-03-07-20-31-91_2768c6f3dd71c987876b7b9730ce2453.jpg)
भागलपुर (BHAGALPUR): बिहार में शरबबंदी कानून है. यहां शराब पीना , पिलाना और बेचना गैर कानूनी अपराध है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन और सरकार की लाख कोशिश के बावजूद भी बिहार में धरल्ले से शराब की बिक्री होती है. नया मामला जगदीशपुर रेफरल अस्पताल का है. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सबौर थाना क्षेत्र के कामाख्या कॉलोनी में डॉ आशुतोष कुमार शराब का सेवन कर रहे हैं. जिस पर उत्पाद विभाग के द्वारा टीम बनाकर छापेमारी की गई. जिसमें उत्पाद विभाग की टीम को डॉ आशुतोष कुमार शराब के नशे में मिले. वही एक शराब की बोतल जिसमें आधा से कुछ कम शराब भी बरामद किए गए. इसके बाद उनकी मेडिकल जांच करवाई गई. जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है
4+