जब मुजफ्फरपुर कोर्ट में रिवॉल्वर लेकर घुसे अधिवक्ता, जानिए फिर क्या हुआ
![जब मुजफ्फरपुर कोर्ट में रिवॉल्वर लेकर घुसे अधिवक्ता, जानिए फिर क्या हुआ](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19351/Screenshot_2022-11-03-07-15-42-96_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg)
मुज़फ्फरपुर (MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब ए डी जे 19 के कोर्ट में एक अधिवक्ता के पास से भरा हुआ रिवॉल्वर मिला. अदालत ने इसे अदालत की अवमानना मानते हुए तत्काल अधिवक्ता पंकज कुमार महंत को हिरासत में लेने का हुक्म दे दिया. नगर थाना की पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया. घंटो तक अदालत परिसर में अधिवक्तागण डिस्ट्रिक्ट जज और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से आरोपी अधिवक्ता को छोड़ने की प्रार्थना करते रहे. दोपहर से शाम हो गई पर मामला नहीं सुलझा और अधिवक्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
अधिवक्ता पंकज महंत ने ये कहा
हिरासत में लिए गए अधिवक्ता पंकज महंत ने बताया की पूर्व में हमने उक्त न्यायिक दंडाधिकारी के खिलाफ जिला जज से शिकायत की थी. आज उस केस के पैरवी में अदालत परिसर में था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अंगरक्षक ने जबरन बरामदे से खींचकर अंदर ले लिया और हमारा रिवॉल्वर जब्त कर हमको जेल भेजा जा रहा है.
डिस्ट्रिक्ट बार काउंसिल के अधिवक्ताओं ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया
वहीं नगर थाना मुजफ्फरपुर के एस एच ओ श्रीराम सिंह ने बताया की हथियार जब्त कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है .पूरे मामले पर डिस्ट्रिक्ट बार काउंसिल के अधिवक्ताओं ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है और गुरूवार बारह बजे मीटिंग के बाद कोई फैसला लेने का निर्णय लिया है.
4+