बेतिया(BETTIAH): एशिया के विभिन्न हिस्सों में आयोजित रग्बी खेल टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली बेतिया की दारोगा श्वेता शाही को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है. राजगीर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नालंदा के भदरी गांव निवासी श्वेता शाही को 25 लाख की राशि इनाम में दी है. श्वेता अभी बेतिया के पुलिस लाइन में तैनात है.
आज सरकार खेल पर दे रही है पूरा ध्यान –श्वेता
मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर श्वेता शाही ने कहा कि, मैं मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी. पहले भारत में खेल को ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया जाता था. सरकार भी उस पर ध्यान नहीं देती थी. लेकिन आज सरकार इस पर पूरा ध्यान दे रही है और हम जैसे प्रतिभाभावी को मौका मिल रहा है. खेल का अलग डिपार्टमेंट हो गया है. मुझे यह नौकरी ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ के तहत मिली है. मुझे खेल से ही सब- इंस्पेक्टर का जॉब मिला है. नेशनल और इंटरनेशनल कई जगह पर मैं खेल चुकी हूं और मुझे मेडल भी मिला है. जिसे लेकर मुझे आज सम्मानित किया गया है.
श्वेता ने पूरे देश का नाम किया है रौशन - डीआईजी
श्वेता शाही की उपलब्धि पर चंपारण रेंज के डीआईजी जयंकांत ने भी उन्हें बधाई दी है. डीआईजी जयंकांत ने कहा कि श्वेता ने पूरे देश का नाम विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में रौशन किया है. वहीं, बेतिया सदर डीएसपी विवेक दीप और यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हमारे बिहार पुलिस में कार्यरत है. यह बिहार पुलिस के लिए भी सौभाग्य की बात है.
श्वेता दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ले चुकी हैं भाग
दारोगा श्वेता शाही की उपलब्धियों के बारे में बात करें तो उन्होंने पिछले साल 2023 में चीन के हैग्जहऊ में आयोजित एशियन गेम्स में 7वां स्थान व 2023 में ही दोहा कतर में आयोजित एशियन वुमेन सातवीं रग्बी ट्रॉफी में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. साल 2023 के पहले उन्होंने 2019-22 में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित एशियन वुमेन सातवीं रग्बी ट्रॉफी में दूसरा स्थान, फिलिपिंस राजधानी मनिला में तीसरा स्थान और 2016 में युनाईटेड अरब एमिरात की राजधानी दुबई में आयोजित अंडर-18 गर्ल्स रग्बी चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके अलावा श्वेता शाही लगभग दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुकी हैं.
4+