बेतिया: फिल्मी अंदाज में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने इस तरह दिया घटना को अंजाम

बेतिया(BETTIAH): बेतिया में बुधवार के देर शाम में दो बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए है. यह घटना बैरिया थाना क्षेत्र के भटवलिया के पास की है . आपको बताये कि जब सीएसपी संचालक सुधीर प्रसाद बेतिया बैंक से पैसे लेकर अपने सेंटर पूजहा पटजीरवा जा रहे थे.तभी बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.पीड़ित सुधीर प्रसाद पूजहा पटजीरवा के रहने वाले है.
बाइक सवार बदमाशों ने इस तरह दिया घटना को अंजाम
सूचना के मुताबिक सुधीर कुमार रोड़ पर जा रहे थे.दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और एक बदमाश ने पिस्टल के बल पर उन्हें रोक लिया. इसके बाद दोनों बदमाशों ने सीएसपी संचालक के झोले को खोला और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.बदमाशों ने केवल पैसे ही नहीं, बल्कि झोले में रखी सब्जियां भी लूट लीं और हथियार लहराते हुए बेतिया के तरफ फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि एक सीएसपी संचालक सुधीर प्रसाद से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए लूट लिए और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, उन्होंने बताया की बदमाशों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.वहीं पीड़ित सुधीर कुमार ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर उनकी जिंदगी की चिंता किए बिना लूटपाट की और फरार हो गए.पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
4+