बेगूसराय : शादी समारोह में हर्ष फ़ाइरिंग का वीडियो वायरल, एसपी ने जांच के दिए निर्देश
![बेगूसराय : शादी समारोह में हर्ष फ़ाइरिंग का वीडियो वायरल, एसपी ने जांच के दिए निर्देश](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/20424/WhatsApp-Image-2022-11-22-at-1.16.41-PM.jpeg)
बेगूसराय(BUGUSARAI): पुलिस मुख्यालय की लाख बंदिशों के बावजूद बिहार में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस और कानून से बेखौफ लोग हर्ष फायरिंफ की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग घायल हो चुके हैं. बेगूसराय में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शादी समारोह में खुलेआम फायरिंग की जा रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बेगूसराय के एसपी ने कहा जांच के आदेश दिए हैं. वहीं जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.
यह है मामला
पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश है कि किसी भी तरह का हर्ष फायरिंग एक अपराध है और इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये. पुलिस मुख्यालय के इस निर्देश पर पुलिस अब तक कई कार्रवाई भी कर चुकी है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है और हर्ष फायरिंग को अपना स्टेटस सिंबल बना चुके हैं. हर्ष फायरिंग की एक ऐसी वारदात बेगूसराय से सामने आई है जहां खुलेआम एक युवक के द्वारा शादी समारोह में फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि बेगूसराय में इस हर्ष फायरिंग को उस वक्त अंजाम दिया जा रहा था जब शादी समारोह के लिए एक बारात निकल रही थी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष बारात में शामिल थे. इसी बीच एक युवक जो ब्लू सूट बूट में था वो ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहा है. घटना बस स्टेण्ड के आस पास के समीप की बताई जा रही है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
बेगूसराय एसपी ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस मामले में बेगूसराय के एसपी ने कहा है कि उन्हें हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है जिसमें कुछ लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस सिलसिले में जांच का आदेश दिया गया है. जांच की पूरी होने पर कार्यवाही की जाएगी. वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश है कि किसी भी कीमत पर हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम न लिया जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
4+