बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां लूटकांड में शामिल 3 अपराधी को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी लाखों थाने के पुलिस ने एनएच 31 पर की गयी है. इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि एनएच 31 पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस लूटी गई मोबाइल दो, मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
लूटकांड में शामिल 3 अपराधी हथियार के साथ किया गिरफ्तार
इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि यह तीनों अपराधी लगातार लूट की बड़ी-बड़ी घटना को एनएच 31 पर अंजाम देते थे. पिछले महीने लाखों थाना, मुफस्सिल थाना और बलिया थाना क्षेत्र में पांच लूट कांड के मामला दर्ज हुआ था. यह अपराधी रात में लूट की वारदात को अंजाम देते थे और मौके से फरार हो जाते थे.
कैसे पुलिस के जाल में फंसे बदमाश
इस लूट के बाद एक विशेष टीम सदर डीएसपी और बलिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम अपना काम करती रही थी. इसी दौरान तीनों अपराधी फिर एक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे तभी इसकी सूचना सदर डीएसपी अमित कुमार एवं बलिया डीएसपी को लगी और मौके वारदात पर तीनों अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान गोपी सिंह जो की खगड़िया जिले का निवासी है. इस पर हत्या लूट सहित कई मामला दर्ज है. -अंशु कुमार भी खगड़िया जिले का निवासी है. और आयुष कुमार एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट गांव का शामिल है.
4+