बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में ट्रैक मैन की सूझबूझ से एक बार फिर बड़ा रेल हादसा उस वक्त टल गया जब पटरी क्रेक होने की सूचना ट्रैक मैन को लगी. ट्रक मैन ने तत्परता दिखाते हुए उसी ट्रैक से गुजरने वाली नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर दनौली फुलवरिया स्टेशन के पास रोक दिया. ट्रेन रुकते ही रेल यात्रियों में काफी हड़कंप मच गया. यह मामला बरौनी कटिहार रेल खंड की है.
एक घंटे खड़ी रही ट्रेन
बताया जाता है कि सहरसा से नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस चली थी. ट्रेन जब दनौली फुलवरिया से पहले लखमीनिया स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रैक मैन के द्वारा इसकी सूचना दी गई कि पटरी क्रैक है. ट्रैक मैन ने रेल पटरी पर खड़ा होकर लाल झंडी दिखाना शुरू कर दिया. जैसे ही लाल झंडी हिलाते ट्रैक मैन को देखा ट्रेन ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जैसे तैसे ट्रेन को दनौली फुलवरिया के पास खड़ी कर दी. मिली जानकारी के अनुसार अगर ट्रैक मैन की सूझबूझ नहीं होती तो आज एक बड़ा हादसा होने से कोई नहीं बचा सकता था. वहीं रेल यात्री ने बताया कि 1 घंटे से लखमीनिया के पास ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन खड़े रहने के कारण रेल यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताते चलें कि तकरीबन 1 घंटे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं 1 घंटे के बाद पटरी दुरुस्त कर परिचालन फिर से शुरू की गई.
4+