पटना(PATNA): मोकामा गोपालगंज उपचुनाव परिणाम के बाद अब कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर संग्राम जारी है. कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और इनकी जांच 18 नवंबर को होगी. नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है और मतदान 5 दिसंबर को होगा. काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी. मतदान शुरू होने से पहले सियासी संग्राम जारी है सभी राजनीतिक दलों के अलग-अलग दावे हैं. वोट बैंक समीकरण के हिसाब से सभी दल जीत के दावे कर रहे हैं.
कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत : विजय चौधरी
जेडीयू नेता वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यदि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में दोनों तरफ के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. वहीं कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी ही चुनाव जीतेंगे. महागठबंधन का जो भी दल का प्रत्याशी होगा उसके लिए सभी महागठबंधन के दल चुनाव प्रचार करेंगे. आरजेडी ने भी जीत का दावा किया है.
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने क्या कहा
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार जो कार्य कर रही हैं इससे बिहार की जनता खुश है. काम की बदौलत ही हमें वोट मिलेगा.
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने ये कहा
वहीं बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी अपनी गलती से चुनाव हार गई थी लेकिन कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतेगी. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के साथ जो वोट बैंक था वह आरजेडी के साथ जाने को तैयार नहीं है. वह वोट बैंक अब बीजेपी में शिफ्ट हो गई है इसलिए यह चुनाव हम लोग ही जीतेंगे.
4+