बेगूसराय (BEGUSARAI) : शिक्षकों की माग पर बेगूसराय जिले में 65 शिक्षकों के अवैध प्रोन्नति रद कर दिया है मगर इसके बावजूद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया.
65 कनीय शिक्षकों को दी प्रोन्नति
इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का पुतला फूंका गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन जारी है. वही मौके पर जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने करोड़ों की अवैध उगाही के नियम विरुद्ध 65 कनीय शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी है.
आदेश के विरुद्ध 65 शिक्षकों को किया गया पदस्थापित
जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि इस मामले के विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार आंदोलन के बाद प्रोन्नति वापस लिया गया. लेकिन इसमें फिर घालमेल किया गया है. उन्होंने कहा कि विभागीय आदेश के विरुद्ध 65 शिक्षकों को उन विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है, जहां पूर्व से वरीय शिक्षक मौजूद है. छात्र नेताओं ने कहा की पदस्थापन रद होने तक आंदोलन जारी रहेगा. वही बता दें कि 22 सितम्बर को जिले के 65 शिक्षकों को नियम विरुद्ध प्रोन्नति का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए जोरदार विरोध के बाद उनकी प्रोन्नति रद्द कर दिया गया था.
4+