बाढ़ (BAADH): बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी पावर प्लांट के 660मेगावाट की चौथी इकाई सफलतापूर्वक कमीसनिंग किया गया है.जिससे एनटीपीसी प्लांट की उत्पादन क्षमता 1980मेगावाट से बढ़कर 2640मेगावाट हुआ. बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट की वर्तमान में 660 मेगावाट की 3 इकाइयों के से कुल 1980 मेगावाट का वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन हो रहा है, तथा बिहार को इस संयंत्र से अभी 1526 मेगावाट बिजली मिल रहा है.
एनटीपीसी के ed आसित दत्ता ने बताया कि “ बाढ़ स्टेज- I की इस दूसरी यूनिट से उत्पादित बिजली का 58% हिस्सा यानी 383 मेगावाट बिहार को मिलेगा, शेष झारखंड, ओडिशा और सिक्किम को आवंटित किया जाएगा. स्टेज 1की इस दूसरी यूनिट ने 72घंटे फुल लोड ट्रायल रन ऑपरेशन लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया हो.
4+